जियोफ़ोन यूजर्स को अब Rs. 153 में 28 दिनों के लिए रोजाना मिलेगा 1GB डाटा
Rs. 153 का प्लान सिर्फ जियोफ़ोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और इसके तहत वहीँ डाटा लाभ मिलते हैं जो जियो के Rs. 149 की कीमत वाले प्रीपेड पैक में मिलते हैं
रिलायंस जियो ने अपने Rs. 153 की कीमत वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किये हैं. यह प्लान सिर्फ जियोफ़ोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. अब इस प्लान के तहत जियोफ़ोन यूजर्स को रोजाना 1GB 4G डाटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की सुविधा भी मिलेगा. इसके अलावा यूजर जियो ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकता है, जैसे- जियोटीवी, जियो सिनेमा वो भी 28 दिनों के लिए.
इसके साथ ही जियो ने जियोफ़ोन के लिए दो नए पैक्स भी पेश किये हैं. एक की कीमत Rs. 24 है और दूसरे की कीमत Rs. 54 है. दोनों रोजाना 500MB हाई स्पीड डाटा देते हैं. पहले की वैलिडिटी 2 दिनों की है और दूसरे की 7 दिनों की है. दोनों प्लान्स फ्री कालिंग, अनलिमिटेड डाटा और जियो ऐप्स के दो दिनों के एक्सेस के साथ आते हैं.
यह दोनों पैक्स तभी काम करेंगे जब यूजर जियोफ़ोन में जियो सिम का इस्तेमाल करेगा. यह दोनों नए प्लान्स सिर्फ जियोफ़ोन के लिए ही पेश किये गए हैं.
No comments:
Post a Comment